कोरोनावायरस / क्वारेंटाइन के लिए साई भोपाल तैयार यहां 300 लोगों के ठहरने की व्यवस्था





भोपाल. कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार संदिग्धों को क्वारेंटाइन करा रही है। इमरजेंसी में देश के साई सेंटरों को क्वारेंटाइन सेंटर में तब्दील करने का फैसला किया गया  है। इस फैसले के बाद भास्कर ने जाना कि भोपाल का साई सेंटर इस आपात स्थिति से निपटने के लिए कितना तैयार है-





न्यू मार्केट से करीब चार किमी दूर गोरागांव में 100 एकड़ क्षेत्र में फैला है साई सेंटर। यहां पर तीन अत्याधुनिक हॉस्टल हैं। यहां पर 300 खिलाड़ियों की अवास व्यवस्था है। फिलहाल यहां पर एथलेटिक्स, हॉकी, जूडो, बाॅक्सिंग, वूशु और वाटर स्पोर्ट्स के 200 खिलाड़ी रहकर अभ्यास कर रहे हैं।


कोराना के अंदेशे के चलते हफ्ते भर पहले ही सभी खिलाड़ियों को अवकाश पर भेज दिया गया है। इसलिए यहां तीनाें हॉस्टल खाली हो गए हैं। नार्थ ईस्ट के 12-13 खिलाड़ी फ्लाइट नहीं मिलने के कारण अवकाश पर नहीं जा सके हैं। इन्हें भी जल्दी भेजने की तैयारी की जा रही है।


साई सेंटर भोपाल के निदेशक अजीत सिंह कहते हैं कि देश पहले है। देश की जो जरूरत होगी, उसे पहले पूरा किया जाएगा। हम पूरी तरह से तैयार हैं। फिलहाल हमारे सामने कोरोना से लड़ने की चुनौती है। इस चुनौती को पार करने के बाद हम पुन: खेल पर लौटेंगे।



Popular posts
मुंबई में 63 साल, सूरत में 67 साल और पटना में 38 साल के मरीज की जान गई; अब तक 7 की मौत, 6 को डायबिटीज थी
Image
देश लॉकडाउन की ओर / दिल्ली, मुंबई समेत 17 राज्यों के 381 शहरों में लॉकडाउन 60 करोड़ से ज्यादा आबादी घरों में बाहर सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी
Image
जनता कर्फ्यू - दिल्ली ने सबसे साफ हवा में सांस ली मुंबई ने लहरों की आवाज सुनी सड़क हादसाें में राेज मरने वाले 415 लोगों की जान बची
Image
आपका बच्चा भी रात में अचानक उठकर रोने लगता है? तो जान लें किन कारणों से होता है ऐसा